ठोस निर्णय लेने का वक्त आया है

प्रभात खबर का जागरूकता रथ नगरऊंटारी पहुंचानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रभात खबर का आओ हालात बदलें जागरूकता रथ बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा. बस स्टैंड के निकट सभा का आयोजन किया गया. वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता को राज्य का भविष्य सुधारने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सोच- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:02 PM

प्रभात खबर का जागरूकता रथ नगरऊंटारी पहुंचानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रभात खबर का आओ हालात बदलें जागरूकता रथ बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय पहुंचा. बस स्टैंड के निकट सभा का आयोजन किया गया. वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता को राज्य का भविष्य सुधारने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सोच- समझ कर विवेक के साथ मतदान करने की जरूरत है. ताकि राज्य में मजबूत व टिकाऊ सरकार बन सके. उन्होंने कहा कि – राज्य की स्थिति आप सभी देख रहे हैं. आपके द्वारा ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण झारखंड का विकास नहीं हो सका. अच्छी सरकार बनाने के लिए अच्छे लोग का चयन विवेक से करें. उन्होंने कहा कि लगभग सभी दलों को सरकार बनाने का मौका मिला है, लेकिन हालात एक जैसे हंै. उन्होंने उपस्थित तमाम लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version