मौसम सेवा का लाभ किसानों तक पहुंचे : सचिव (फोटो ट्रैक में )

बीएयू में फसल परियोजना की लांचिंग वरीय संवाददातारांची : देश के 18 राज्यों के 46 कृषि परामर्श केन्द्रों के माध्यम से भारत सरकार की फ सल परियोजना को लांच किया गया. कृषि मौसम से जुडे़ वैज्ञानिकों के सम्मेलन में इसे लांच किया गया. इस मौके पर राज्य के कृषि अपर मुख्य सचिव विष्णु कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:02 PM

बीएयू में फसल परियोजना की लांचिंग वरीय संवाददातारांची : देश के 18 राज्यों के 46 कृषि परामर्श केन्द्रों के माध्यम से भारत सरकार की फ सल परियोजना को लांच किया गया. कृषि मौसम से जुडे़ वैज्ञानिकों के सम्मेलन में इसे लांच किया गया. इस मौके पर राज्य के कृषि अपर मुख्य सचिव विष्णु कुमार ने कहा कि मौसम सेवा का लाभकिसानों तक पहुंचना चाहिए. इस परियोजना में राज्य सरकार के साथ-साथ राज्य कृषि विश्वविद्यालय, राज्य का मौसम विभाग तथा स्पेस अप्लीकेशन सेंटर की भागीदारी है. केन्द्रों द्वारा संग्रह किये गये डाटा के विश्लेषण से फसल उत्पादन एवं उत्पादकता की अग्रिम सूचना उपलब्ध होती है. इससे नीति निर्धारण में काफी मदद मिलती है. इस अवसर पर भारतीय मौसम विभाग, पुणे के डीडीजी डॉ एन चट्टोपाध्याय, एग्रोमेट सेवा नई दिल्ली के डॉ केके सिंह और भारतीय मौसम विभाग के निदेशक डॉ एसएस राय ने फसल परियोजना की रूपरेखा बतायी. बीएयू के कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने परियोजना में फसल संबंधी पूर्वानुमान में न्यूनतम हानि पर जोर दिया. इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान डॉ डीके सिंह द्रोण व कार्यकारी सचिव डॉ ए वदूद ने धन्यवाद दिया. इस अवसर पर डॉ एमएस यादव, डॉ जेडए हैदर, डॉ राघव ठाकुर, डॉ डीके शाही व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version