एसएसपी से मिले कैदी के परिजन
संवाददाता,रांची रातू थाना क्षेत्र के पावर हाउस निवासी कैदी धर्मपाल साहू की परिजन एसएसपी से मिले. एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच की जायेगी. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. एसएसपी से मिलने धर्मपाल की मां मनोरमा देवी,पिता शिव साहू, बहन अंजली कुमारी,आरती कुमारी ,भाई […]
संवाददाता,रांची रातू थाना क्षेत्र के पावर हाउस निवासी कैदी धर्मपाल साहू की परिजन एसएसपी से मिले. एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच की जायेगी. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. एसएसपी से मिलने धर्मपाल की मां मनोरमा देवी,पिता शिव साहू, बहन अंजली कुमारी,आरती कुमारी ,भाई शिशु पाल,चचेरा भाई संजीत साहू पहुंचे थे. गौरतलब है कि धर्मपाल साहू के पिता शिव साहू ने आरोप लगाया था कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार धर्मपाल सिंह को रातू थाना प्रभारी गिरीश अंबष्ट व केस के आइओ आरबीएन सिंह ने जमकर पिटा था और बाद में जेल भेज दिया था. जेल से धर्मपाल साहू को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था,वहां उसकी मौत हो गयी थी.