अंजुमन इसलामिया में रक्तदान शिविर
फोटो सुनील संवाददाता रांचीमौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अंजुमन इसलामिया द्वारा 11 से 13 नवंबर तक शिक्षा व सद्भावना अभियान चलाया जा रहा है. इस के तहत बुधवार को अंजुमन इसलामिया अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सचिव हाजी मोख्तार अहमद ने किया. उन्होंने कहा कि […]
फोटो सुनील संवाददाता रांचीमौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अंजुमन इसलामिया द्वारा 11 से 13 नवंबर तक शिक्षा व सद्भावना अभियान चलाया जा रहा है. इस के तहत बुधवार को अंजुमन इसलामिया अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सचिव हाजी मोख्तार अहमद ने किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. यह मौलाना को सच्ची श्रद्धांजलि है. आयोजन में लाइफ सेवर्स व रिम्स ब्लड बैंक ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरैशी भी मौके पर मौजूद थे. आयोजन में लाइफ सेवर्स के विवेक सिन्हा, हर्षिता सिंह, अतुल गेरा, रिम्स की डॉ नीलम चौधरी, कविता देवगढि़या, मो इबरार, मो सलीम, मो शाहिद, मो शहजाद, हाजी नवाब, मो जाहिद, मो नकीब, मो गयासुद्दीन व अन्य शामिल थे.