नोशन इंक का नया टैबलेट बाजार में लांच

नोशन इंक ने नया टैबलेट पेश किया है. ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट पर पेश किये गये इस टैब में आठ इंच की स्क्रीन है. यह पांच प्वाइंट मल्टी टच है. इसमें एटॉम प्रोसेसर है. इसमें क्वाड कोर 1.33 गीगाहर्ट्ज आधारित है. साथ ही एक जीबी रैम भी है. इसमें आगे व पीछे दो-दो मेगापिक्सल का कैमरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:02 PM

नोशन इंक ने नया टैबलेट पेश किया है. ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट पर पेश किये गये इस टैब में आठ इंच की स्क्रीन है. यह पांच प्वाइंट मल्टी टच है. इसमें एटॉम प्रोसेसर है. इसमें क्वाड कोर 1.33 गीगाहर्ट्ज आधारित है. साथ ही एक जीबी रैम भी है. इसमें आगे व पीछे दो-दो मेगापिक्सल का कैमरा है. इसकी कीमत 9990 रुपये है.कीमत 9990 रुपयेडिस्प्लेआठ इंचप्रोसेसर1.33 गीगाहर्ट्जरैमएक जीबीऑपरेटिंग सिस्टमविंडा 8.1मेमोरी16 जीबीकैमरादो मेगापिक्सलबैटरी4000 एमएएच

Next Article

Exit mobile version