1ओके….जनता के हितों से कभी मुंह नहीं फेरा : चंद्रवंशी

फोटो: कैप्सन- जनसम्पर्क करते रामचन्द्र चन्द्रवंशी व अन्य प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).विश्रामपुर विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने बसना, झरहा, पीपरा, सेवरा, रजहारा कोठी, गुरी, भंडार आदि गांवों मंे जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जात-पात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:02 PM

फोटो: कैप्सन- जनसम्पर्क करते रामचन्द्र चन्द्रवंशी व अन्य प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).विश्रामपुर विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने बसना, झरहा, पीपरा, सेवरा, रजहारा कोठी, गुरी, भंडार आदि गांवों मंे जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जात-पात व धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठ कर विकास के लिए एक होकर मतदान करें़ उन्हांेने अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कायार्े का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास योजनाएं दिखाई दे रही हैं, वह सभी मेरे द्वारा कराये गये हंै़ जनता ने मौका दिया, तो क्षेत्र मंे विकास की लंबी लकीर खींचूंगा. विश्रामपुर विस क्षेत्र को प्रदेश का सबसे समृद्घ क्षेत्र बनाऊंगा़ जन संपर्क अभियान में उनके साथ भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिंह, विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष कुश कुमार ओझा, नावाबाजार प्रखंड अध्यक्ष रामनिवास पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय, भाजयुमो अध्यक्ष पंकज तिवारी, रामसरिख तिवारी, नंददेव यादव, विनोद ओझा, अश्विनी पांडेय, दीपक दुबे, नंदू भुइयां, नागेंद्र पांडेय सहित कई भाजपाई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version