एक-दूजे के हुए प्रेमी युगल….ओके
एक फोटो – 2- राहे में हुआ प्रेमी युगल की शादीसोनाहातू. पुलिस की पहल पर बुधवार को राहे शिव मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार राहे प्रखंड के बसंतपुर गांव निवासी रेणुका कुमारी व सिल्ली निवासी किशन रविदास के बीच पिछले पांच वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के […]
एक फोटो – 2- राहे में हुआ प्रेमी युगल की शादीसोनाहातू. पुलिस की पहल पर बुधवार को राहे शिव मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार राहे प्रखंड के बसंतपुर गांव निवासी रेणुका कुमारी व सिल्ली निवासी किशन रविदास के बीच पिछले पांच वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे. मंगलवार को शादी करने के इरादे से प्रेमी युगल घर से भाग गये. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें कटियाडीह गांव के समीप पकड़ कर राहे ओपी के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझा कर शादी के लिए मना लिया. इसके बाद राहे शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गयी.