डीएवी खलारी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन…..ओके
फोटो 05 अपने पदक के साथ विजयी विद्यार्थीखलारी. डीएवी कपिलदेव रांची द्वारा आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल एथलेटिक्स मीट में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बालक वर्ग में हिमांशु कुमार ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा 1500 मीटर व 400 मीटर रीले रेस में रजत, हर्ष किरण ने लंबी कूद […]
फोटो 05 अपने पदक के साथ विजयी विद्यार्थीखलारी. डीएवी कपिलदेव रांची द्वारा आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल एथलेटिक्स मीट में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बालक वर्ग में हिमांशु कुमार ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा 1500 मीटर व 400 मीटर रीले रेस में रजत, हर्ष किरण ने लंबी कूद में स्वर्ण तथा 400 मीटर रीले रेस में रजत, संदीप नायक ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा सोनू यादव व सुमित किंडो को 400 मीटर रीले रेस में रजत पदक जीता. वहीं बालिका वर्ग में प्रियांसी यादव को 1500 व 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा 400 मीटर रीले रेस में रजत, रिया कुमारी ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण व 400 मीटर रीले रेस में रजत, सोनाली केरकेट्टा ने ऊंची कूद में रजत तथा प्रीति तिर्की व दीपिका भगत ने 400 मीटर रीले रेस में रजत पदक जीता.विद्यालय के प्राचार्य यूके पराशर ने सभी विद्यार्थियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.