10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट बंटवारे में सुबोध की चली, हटिया में पेंच

पांचवीं सूची में 13 लोगों का नाम, आधे से ज्यादा नाम सुबोधकांत ने बढ़ाये थेवरीय संवाददातारांची : कांग्रेस में टिकट बंटवारे में शह-मात का खेल चल रहा है. एक सीट पर अलग-अलग गुट की नजर है. पांचवीं सूची में 13 प्रत्याशियों के नाम जारी किये गये हैं. इसमें राजधानी के आसपास की सीटें हैं. हटिया […]

पांचवीं सूची में 13 लोगों का नाम, आधे से ज्यादा नाम सुबोधकांत ने बढ़ाये थेवरीय संवाददातारांची : कांग्रेस में टिकट बंटवारे में शह-मात का खेल चल रहा है. एक सीट पर अलग-अलग गुट की नजर है. पांचवीं सूची में 13 प्रत्याशियों के नाम जारी किये गये हैं. इसमें राजधानी के आसपास की सीटें हैं. हटिया छोड़ राजधानी की दूसरी सीटों पर नाम जारी कर दिये गये हैं. पांचवीं सूची में सुबोधकांत सहाय की चली. इसमें आधे से अधिक नाम सुबोधकांत सहाय की ओर से बढ़ाये गये थे. विवादों में घिरने वाले योगेंद्र साव का टिकट कटना तय था. योगेंद्र साव के परिवार की ओर से उनकी जगह पत्नी को टिकट देने का दबाव था. योगेंद्र साव सुबोधकांत के नजदीकी माने जाते हैं. योगेंद्र साव ने सुबोधकांत के सहारे ही पत्नी की टिकट लेने का जुगाड़ सटीक बैठा लिया. उधर, खिजरी से श्री सहाय सुंदरी तिर्की के नाम पर अड़े थे. रांची सीट पर प्रदीप तुलस्यान के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद सुबोधकांत ने सुरेंद्र सिंह का नाम बढ़ाया था. इसे लेकर शुरू में गतिरोध कायम था, लेकिन अंतत: कोई दमदार उम्मीदवार नहीं मिलने से सुबोधकांत की ही चली. कांके और सिल्ली में सुबोधकांत के पसंद के उम्मीदवार को ही टिकट मिला है. सिल्ली में राकेश किरण का टिकट काटा कर दिनेश साहू को टिकट मिला. हटिया में अड़े हैं सुबोधहटिया सीट पर प्रदेश की ओर से आलोक कुमार दुबे का नाम बढ़ाया गया है. सुबोधकांत आलोक दुबे का विरोध कर रहे हैं. हटिया में पार्टी को मजबूत दावेदार की तलाश है. इन सीटों पर सुबोधकांत की चलीकांके, रांची, खिजरी, सिल्ली, बड़कागांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें