कृष्णा मार्डी सपा में शामिल, कहा
हेडिंग ::: भाजपा की कथनी, करनी में फर्क रांची . झामुमो के पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गये हैं. श्री मार्डी सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को जमशेदपुर में पार्टी अध्यक्ष मनोहर यादव ने श्री मार्डी को पार्टी में शामिल कराया. इधर पूर्व सांसद श्री मार्डी ने कहा कि भाजपा […]
हेडिंग ::: भाजपा की कथनी, करनी में फर्क रांची . झामुमो के पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गये हैं. श्री मार्डी सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को जमशेदपुर में पार्टी अध्यक्ष मनोहर यादव ने श्री मार्डी को पार्टी में शामिल कराया. इधर पूर्व सांसद श्री मार्डी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. राज्य में वर्षों तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन राज्य का भला नहीं हो सका. बुनियादी समस्याएं जस की तस हैं. राज्य की जनता भाजपा से त्रस्त रही. किसी भी क्षेत्र में भाजपा खरा नहीं उतरी. इधर, प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मार्डी के आने से पार्टी सशक्त हुई है.