नयी दिल्ली. देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी यूटीआइ म्यूचुअल फंड अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आइपीओ) योजना को पुनर्जीवित करने की तैयारी कर रही है और उसे उम्मीद है कि महीने भर में उसे वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल जायेगी. यूटीआइ एमएफ के प्रबंध निदेशक लीयो पुरी ने कहा, ‘आइपीओ पर चर्चा हो रही है और इसकी समीक्षा वित्त मंत्रालय कर रहा है. हमें उम्मीद है कि महीने भर में इसका जवाब मिलेगा.’ पुरी ने यूटीआई के 50 साल पूरे होने के मौके पर डाक टिकट जारी किये जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि आइपीओ इसके बाद छह महीने के भीतर आना चाहिए. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की केंद्र सरकार की ओर से यूटीआइ म्यूचुअल फंड में हिस्सेदारी है. इन इकाइयों की इस म्यूचुअल फंड कंपनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी अमेरिकी की निवेश कंपनी टी रो प्राइस के पास है.
यूटीआइ आइपीओ लाने की तैयारी में
नयी दिल्ली. देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी यूटीआइ म्यूचुअल फंड अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आइपीओ) योजना को पुनर्जीवित करने की तैयारी कर रही है और उसे उम्मीद है कि महीने भर में उसे वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल जायेगी. यूटीआइ एमएफ के प्रबंध निदेशक लीयो पुरी ने कहा, ‘आइपीओ पर चर्चा हो रही […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है