आठ बैंक प्रमुखांे के चयन के लिए तीन समितियां गठित
साक्षात्कार 14 कोनयी दिल्ली. सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के आठ बैंक प्रमुखांे के चयन के लिए तीन उप समितियांे का गठन किया है. तीन उप-समितियां पात्र उम्मीदवारांे का साक्षात्कार 14 नवंबर को करेंगी. इससे पहले इसी महीने सरकार ने फैसला किया था कि प्रत्येक उप-समिति […]
साक्षात्कार 14 कोनयी दिल्ली. सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के आठ बैंक प्रमुखांे के चयन के लिए तीन उप समितियांे का गठन किया है. तीन उप-समितियां पात्र उम्मीदवारांे का साक्षात्कार 14 नवंबर को करेंगी. इससे पहले इसी महीने सरकार ने फैसला किया था कि प्रत्येक उप-समिति मंे दो सदस्य होंगे. सभी उम्मीदवारांे को इन तीनांे समितियांे के समक्ष अलग-अलग साक्षात्कार देना होगा. सूत्रांे ने बताया कि उप-समितियांे मंे तीन बाहरी विशेषज्ञ हैं. इनमंे भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एस विश्वनाथन, भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर के निदेशक ऋषिकेष टी कृष्णन तथा इलाहाबाद बैंक की पूर्व चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक एस पंसे शामिल हैं. इसके अलावा स्क्रीनिंग समिति के तीन अन्य सदस्यांे मंे वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, अतिरिक्त सचिव तथा रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं. अंतिम रूप से उम्मीदवार का चयन रिजर्व बैंक के गवर्नर की अगुवाईवाले नियुक्ति बोर्ड द्वारा किया जायेगा. नियुक्तियां प्रत्येक उप-समिति द्वारा दिये गये औसत अंकांे के आधार पर की जायेंगी, जिससे निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. पिछले महीने सरकार ने यूपीए के कार्यकाल मंे हुई सार्वजनिक क्षेत्र के छह बैंक प्रमुखांे व 14 कार्यकारी निदेशकांे का चयन रद्द कर दिया था.