अमेरिकी कंपनी नाट्रोल इंक का अधिग्रहण शीघ्र

नयी दिल्ली. अरबिंदो फार्मा 13.25 करोड़ डॉलर (करीब 810 करोड़ रुपये) में संकटग्रस्त अमेरिकी कंपनी नाट्रोल इंक का अधिग्रहण करने के करीब पहुंच गयी है. कंपनी के अधिग्रहण के लिए अरबिन्दो फार्मा ने सबसे अधिक बोली लगायी है. यह कंपनी पूरक पोषण आहार बनाती है. अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक हैदराबाद स्थित अरबिंदो फार्मा की अमेरिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

नयी दिल्ली. अरबिंदो फार्मा 13.25 करोड़ डॉलर (करीब 810 करोड़ रुपये) में संकटग्रस्त अमेरिकी कंपनी नाट्रोल इंक का अधिग्रहण करने के करीब पहुंच गयी है. कंपनी के अधिग्रहण के लिए अरबिन्दो फार्मा ने सबसे अधिक बोली लगायी है. यह कंपनी पूरक पोषण आहार बनाती है. अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक हैदराबाद स्थित अरबिंदो फार्मा की अमेरिकी अनुषंगी कंपनी है. उसे नाट्रोल इंक के लिए सबसे अधिक बोली लगानेवाली कंपनी के तौर पर शामिल किया गया है. अभी यह सौदा अंतिम रूप से अमेरिकी दिवालिया न्यायालय से मंजूरी मिलने की प्रक्रिया में है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘इस नीलामी प्रक्रिया के तहत अरबिंदो यूएसए 13.25 करोड़ डॉलर की सर्वाधिक बोली लगानेवाली कंपनी के तौर पर उभरी है. इसके तहत अरबिंदो को कंपनी की एक निश्चित देनदारी भी अपने जिम्मे लेनी होगी.’

Next Article

Exit mobile version