जागरूकता से सफल हो सकता है टीकाकरण अभियान : दीपक गुप्ता
फोटो—ट्रैक परसंवाददाता, रांचीटीकाकरण अभियान तभी सफल हो सकता है जब लोगों को जागरूक किया जाये. जन्म लेने के बाद बच्चे को कौन-कौन टीका दिया जाना है, इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है. हेल्थ एजुकेटर को सरकार की योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. वह अधिक से अधिक लोगों को जागरूक […]
फोटो—ट्रैक परसंवाददाता, रांचीटीकाकरण अभियान तभी सफल हो सकता है जब लोगों को जागरूक किया जाये. जन्म लेने के बाद बच्चे को कौन-कौन टीका दिया जाना है, इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है. हेल्थ एजुकेटर को सरकार की योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. वह अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करे, जिससे लोग टीका लगवा सके. उक्त बातें बुधवार को एलीयेंस फॉर इम्युनाइजेशन इन इंडिया (एआइआइ) द्वारा कैपिटोल हिल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर दीपक गुप्ता ने कही. उन्होंने बताया कि आप भले ही बहुत जानकार हैं, लेकिन काम करते समय आप अपने को अज्ञानी समझ कर कार्य करे. इससे अभियान सफल होगा. कार्यशाला में नियमित टीकाकरण की स्थिति का जायजा भी लिया गया. कार्यक्रम के आयोजन में यूनिसेफ एवं चाई का सहयोग रहा. यूनिसेफ की ओर से मोरिया एवं चाई की ओर से मीना करीम आदि मौजूद थे. कार्यशाला में बिहार एवं झारखंड के स्वास्थ्य से जुड़े संस्थाओं के लोग उपस्थित थे.