पट्टा नवीकरण पर 18 कंपनियों को नोटिस
भुवनेश्वर. ओडि़शा सरकार ने 18 खान कंपनियों को नोटिस जारी कर स्पष्ट करने को कहा है कि उनके पट्टे या लीज का नवीकरण क्योंकि किया जाये. इस्पात एवं खान सचिव जी श्रीनिवास ने बुधवार को यह जानकारी दी. विभाग ने खान कंपनियों से नोटिस का अनुपालन एक माह में करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट […]
भुवनेश्वर. ओडि़शा सरकार ने 18 खान कंपनियों को नोटिस जारी कर स्पष्ट करने को कहा है कि उनके पट्टे या लीज का नवीकरण क्योंकि किया जाये. इस्पात एवं खान सचिव जी श्रीनिवास ने बुधवार को यह जानकारी दी. विभाग ने खान कंपनियों से नोटिस का अनुपालन एक माह में करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट के 16 मई के आदेशानुसार, राज्य सरकार ने इन 18 सहित 26 खानों को बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि बाद में एक आदेश के जरिये आठ खान कंपनियों को परिचालन की अनुमति दी गयी थी, क्यांंेकि इनके पास खुद के इस्तेमाल के लिए लौह अयस्क था.