उग्रवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध : राजनाथ
एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में वामपंथी उग्रवाद में कमी को सुरक्षा बलों के लिए उत्साहवर्द्धक बताया. साथ ही आगाह किया कि इससे आत्मसंतुष्टि को हावी नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद हमारी आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण के रास्ते में सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. इसलिए […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में वामपंथी उग्रवाद में कमी को सुरक्षा बलों के लिए उत्साहवर्द्धक बताया. साथ ही आगाह किया कि इससे आत्मसंतुष्टि को हावी नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद हमारी आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण के रास्ते में सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. इसलिए इसे समाप्त करना सरकार के एजेंडे के शीर्ष स्थान पर रहेगा. गृह मंत्रालय से जुड़ी सांसदों की सलाहकार समिति की बैठक में सोमवार को सिंह ने कहा कि माओवादी खतरे से निबटने के लिए सरकार ने चार सूत्री रणनीति बनायी है. इसमें सुरक्षा संबंधी हस्तक्षेप, विकास, अधिकारों को संरक्षित करना और आदिवासियों का सशक्तिकरण शामिल है. इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने भी सदस्यों को स्थिति से अवगत कराया.