मुलायम, सोनिया और राहुल ने गोद नहीं लिये गांव

त्र321 सांसदों ने गोद लिया गांवनयी दिल्ली/लखनऊ. जनता और जमीन से जुड़े नेताओं को लगता है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना रास नहीं आयी है. इसलिए मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अब तक कोई गांव गोद नहीं लिया. हां, सपा सांसद डिंपल यादव (कन्नौज) और तेज प्रताप यादव (मैनपुरी) ने क्रमश: सैयदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

त्र321 सांसदों ने गोद लिया गांवनयी दिल्ली/लखनऊ. जनता और जमीन से जुड़े नेताओं को लगता है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना रास नहीं आयी है. इसलिए मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अब तक कोई गांव गोद नहीं लिया. हां, सपा सांसद डिंपल यादव (कन्नौज) और तेज प्रताप यादव (मैनपुरी) ने क्रमश: सैयदपुर सकरी और सगामई गांव को गोद लिया है. उधर, कांग्रेस और सपा नेताओं का कहना है कि उन्होंने अपने दलों के सांसदों को गांवों की लिस्ट भेजी है. जल्दी ही गांव का चयन कर लिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीण विकास मंत्रालय को अब तक लोकसभा के तकरीबन 263 और राज्यसभा के 58 सांसदों के प्रस्ताव मिले हैं. महाराष्ट्र, यूपी और बिहार के सांसदों में इस सिलिसले में तेजी दिखायी है, तो सीमांध्र, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से बहुत कम प्रस्ताव मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version