अरुणाचल में चीनी घुसपैठ गंभीर मामला नहीं : पर्रीकर
त्ररक्षा मंत्रालय के कामकाज में होगी पारदर्शितात्रत्वरित आधार पर होगी महत्वपूर्ण रक्षा खरीदएजेंसियां, पणजीरक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर बुधवार को पहली बार गोवा आये. यहां उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीनी घुसपैठ कोई गंभीर मामला नहीं है. ऐसे मामलों से सेना अपने स्तर पर निबट लेती […]
त्ररक्षा मंत्रालय के कामकाज में होगी पारदर्शितात्रत्वरित आधार पर होगी महत्वपूर्ण रक्षा खरीदएजेंसियां, पणजीरक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर बुधवार को पहली बार गोवा आये. यहां उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीनी घुसपैठ कोई गंभीर मामला नहीं है. ऐसे मामलों से सेना अपने स्तर पर निबट लेती है. यह सिर्फ मीडिया के लिए गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार सीमा पर मजबूत आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.इससे पहले, रक्षा मंत्री ने कहा कि देश को चीन एवं पाकिस्तान को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगले तीन साल के भीतर रक्षा क्षमताएं निर्माण करने की आवश्यकता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके मंत्रालय के कामकाज में पारदर्शिता रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि महत्वपूर्ण रक्षा खरीद त्वरित आधार पर की जायेगी.संवाददाताओं से बातचीत में पर्रीकर ने कहा, ‘हमें सशस्त्र बलों को आवश्यक साज-ओ-सामान मुहैया कराने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने रक्षा बलों को सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. मुझे अधिक जिम्मेदारी का अहसास हो रहा है, क्योंकि रक्षा सौदे एक लाख करोड़ रुपये के मूल्यवाले हैं.’