संत फ्रांसिस और डीएवी कपिलदेव जीते

रांची. बीके बिड़ला ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट में बुधवार को संत फ्रांसिस और डीएवी कपिलदेव ने अपने-अपने मैच जीत लिये. पहले मैच में संत जेवियर्स ने 35 ओवर में 139 रन बनाये. जवाब में संत फ्रांसिस बनहोरा ने 24.5 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बना कर मैच जीत लिया. दूसरे मैच में डीएवी कपिलदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

रांची. बीके बिड़ला ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट में बुधवार को संत फ्रांसिस और डीएवी कपिलदेव ने अपने-अपने मैच जीत लिये. पहले मैच में संत जेवियर्स ने 35 ओवर में 139 रन बनाये. जवाब में संत फ्रांसिस बनहोरा ने 24.5 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बना कर मैच जीत लिया. दूसरे मैच में डीएवी कपिलदेव की टीम 27.3 ओवर में 166 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में संत थॉमस की टीम 20.2 ओवर में 123 रन ही बना सकी.स्कोरसंत जेवियर्स : 35 ओवर में 139 रन (विंसेंट 34, पांडेय 24, मनोज 35/3, राजदीप 04/2, पवन 16/2). संत फ्रांसिस : 24.5 ओवर में 5/141 रन (रोहित 60*, मनोज 22*, आसिफ 34/2). डीएवी कपिलदेव : 27.3 ओवर में 166 रन (मनीष 42, अर्पित 30, रौनक 14, युवराज 37/3, रौनक 16/2). संत थॉमस : 20.2 ओवर में 123 रन (सत्यम 41, राजकुमार 22, प्रत्युष 14/3, मनीष 23/2).जेएसए की जीत में प्रतीक, पुनीत चमकेरांची. प्रतीक (130) के शतक व पुनीत दलाल (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से जेएसए ने आरोही एलीवेटर्स कप बी डिवीजन क्रिकेट के एक मैच में बुधवार को आरएसए रेड को 123 रन के बड़े अंतर से हराया. जेएसए ने छह विकेट पर 220 रन बनाये. जवाब में आरएसए रेड की टीम 24.4 ओवर में 97 रन ही बना सकी. जेएसए : 35 ओवर में 6/220 रन (प्रतीक 130, पवन 44, प्रत्युष 18, वामिक व शमी दो-दो विकेट). आरएसए रेड : 24.4 ओवर में 97 रन (समीर 39, जितेंद्र 15, पुनीत दलाल चार, केशव तीन व राजेंद्र दो विकेट).झारखंड विधानसभा का जीत से आगाजरांची. झारखंड विधानसभा ने श्रुति देवी मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में जीत से आगाज किया. बुधवार को उदघाटन मैच में उसने साईंदीप पेस फाउंडेशन को 76 रन से हराया. ओटीसी ग्राउंड हेहल में झारखंड विधानसभा ने पहले बल्लेबाजी की और 33 ओवर में 180 रन बनाये. जवाब में साईंदीप पेस फाउंडेशन की टीम 29 ओवर में 104 रन ही बना सकी. इससे पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर आरडीसीए के सचिव मो वसीम, मो उजैर, सौमित्र पटनायक, एसके पांडेय, अजय, ए रहमान, माणिक घोष, प्रमोद, रमेश, पंकज, कमलनाथ समेत अन्य मौजूद थे.झारखंड विधानसभा : 33 ओवर में 180 रन (प्रकाश 38, इरफान 30, गौरव 23, अभिषेक 31/3, विवेकट 28/2, विजय 20/2). साईंदीप पेस फाउंडेशन : 20 ओवर में 104 रन (अभिषेक 53, इरफान 21/4, गौतम 21/3).विंग चुन कुंगफू प्रशिक्षण केंद्र शुरूरांची. रेलवे इंस्टीट्यूट हटिया में विंग चुन कुंगफू के प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन रांची रेल मंडल के खेल अधिकारी डी महंता ने किया. इस अवसर पर किशन कुमार को सेंटर का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया. इस सेंटर पर रेलवे कर्मियों के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर मार्शल आर्ट के ग्रैंड मास्टर ली हांग, जिम ट्रेनर तन्मय गोस्वामी, शिव लोहरा, कलीम खान, राजू, डॉली कुमारी सिंह, सोनू सिंह, इबरार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version