भाजपा के हरिभाऊ बागड़े बने विस अध्यक्ष
वरिष्ठ भाजपा विधायक हरिभाऊ बागड़े सर्वसम्मति से महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये. बागड़े के नाम की घोषणा अस्थायी अध्यक्ष जिवा पांडु गावित ने की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा नेता अजित पवार, कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, शिव सेना नेता एकनाथ श्िंादे और पीडब्ल्यूपी के वरिष्ठ विधायक गणपात्र देशमुख औरंगाबाद जिले के फूलंभारी से विधायक […]
वरिष्ठ भाजपा विधायक हरिभाऊ बागड़े सर्वसम्मति से महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये. बागड़े के नाम की घोषणा अस्थायी अध्यक्ष जिवा पांडु गावित ने की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा नेता अजित पवार, कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, शिव सेना नेता एकनाथ श्िंादे और पीडब्ल्यूपी के वरिष्ठ विधायक गणपात्र देशमुख औरंगाबाद जिले के फूलंभारी से विधायक बागड़े को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गये. इसके पहले शिव सेना कांग्रेस ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था.