पेशमर्गा लड़ाकों के साथ जा मिली कनाडाई-इस्राइली महिला

यरूशलम. इस्राइली मीडिया की एक खबर में कहा गया है कि देश की सेना में कार्यरत कनाडा मूल की एक महिला इसलामिक स्टेट समूह से मुकाबला कर रहे कुर्द सशस्त्र लड़ाकों (पेशमर्गा) के साथ जा मिली है. इस्राइली चैनल 10 टीवी की मंगलवार की खबर में कहा गया कि गिल रोजेनबर्ग नाम की यह महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

यरूशलम. इस्राइली मीडिया की एक खबर में कहा गया है कि देश की सेना में कार्यरत कनाडा मूल की एक महिला इसलामिक स्टेट समूह से मुकाबला कर रहे कुर्द सशस्त्र लड़ाकों (पेशमर्गा) के साथ जा मिली है. इस्राइली चैनल 10 टीवी की मंगलवार की खबर में कहा गया कि गिल रोजेनबर्ग नाम की यह महिला करीब 10 दिन पहले इराक गयी.चैनल ने बताया कि कनाडाई मूल की 31 वर्षीय यह महिला इस्राइली सेना में काम कर रही थी. इससे पहले वह कनाडा में पायलट के तौर पर कार्यरत थी. एक फोन घोटाला मामले में वह अमेरिका में जेल भी जा चुकी है. इस्राइली रेडियो पर हिब्रू में बातचीत करते हुए महिला ने कहा कि उसने फेसबुक के जरिये लड़ाकों से संपर्क किया था. उसने कहा, कुछ दिनों तक मैं छापामारों के साथ पहाड़ों में रही और फिर मैंने सीमा पार की. फेसबुक की तसवीरों में महिला यरूशलम में इस्राइली सेना की वर्दी में दिख रही थी और मीडिया की खबरों के मुताबिक उसने अपनी ये सभी सेल्फी इराक में ली थी.

Next Article

Exit mobile version