जेएनयू शोध छात्रा ने लगाया रेप का आरोप
नयी दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की 25 वर्षीय शोध छात्रा ने अपने साथी पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि उसके साथी ने शादी का वादा करके उससे बार-बार रेप किया. पटना निवासी आरोपी शोधार्थी फरार है. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनायी गयी हैं. घटना मंगलवार दोपहर बाद […]
नयी दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की 25 वर्षीय शोध छात्रा ने अपने साथी पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि उसके साथी ने शादी का वादा करके उससे बार-बार रेप किया. पटना निवासी आरोपी शोधार्थी फरार है. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनायी गयी हैं. घटना मंगलवार दोपहर बाद उस समय तब प्रकाश में आयी जब छात्रा ने पीसीआर को फोन कर पुलिस को सूचना दी. पीडि़ता छात्रा को तब चिकित्सा परीक्षण के लिए एम्स भेजा गया. उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 (रेप) और धारा 506 (आपराधिक इरादे) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि युवती आरोपी की मित्र थी. शादी के वादे पर वह उसके करीब आयी. आरोपी हॉस्टल रूम में और मुनिरका स्थित अपने फ्लैट में विभिन्न मौकों पर उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश किया.’ आरोपी ने संबंधों का एक एमएमएस फिल्म भी बना लिया. पुलिस के पास जाने पर नतीजा भुगतने की धमकी भी दी. पीडि़त युवती का दावा है कि उसने मामले के बारे में पहले भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की थी.