महिला आयोग में 16 मामलों की सुनवाई हुई

रांची: झारखंड राज्य महिला आयोग में बुधवार को 16 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया. अन्य मामलों की सुनवाई अब अगली तिथि को होगी. अधिकांश मामले पति-पत्नी के झगड़े और आपसी मनमुटाव से जुड़े थे. ये सभी मामले रांची जिले से संबंधित थे. बुधवार को मामलों की सुनवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 9:20 AM

रांची: झारखंड राज्य महिला आयोग में बुधवार को 16 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया. अन्य मामलों की सुनवाई अब अगली तिथि को होगी. अधिकांश मामले पति-पत्नी के झगड़े और आपसी मनमुटाव से जुड़े थे. ये सभी मामले रांची जिले से संबंधित थे.

बुधवार को मामलों की सुनवाई आयोग की अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदस्य शबनम परवीन और किरण कुमारी ने की. दोनों सदस्यों ने पति-पत्नी के बिगड़ते रिश्तों को बेहतर करने का सुझाव दिया और कई मामलों में पीड़ित पक्ष ने पति के साथ रहने का वादा भी किया.

चिकित्सक पति पर लगाया था आरोप

एक मामले में चिकित्सक पति पर पत्नी ने यह आरोप लगाया था कि पति का संबंध दूसरी महिला के साथ है, लेकिन पीड़िता अपने पति के साथ रहना चाहती है. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी और उन्हें एक साथ रहने का आदेश दिया. पीड़िता अब अपने ससुराल में रहने को तैयार है. वहीं एक अन्य मामले में पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले में पत्नी ने अपने पति का संबंध दूसरी महिला के साथ होने का भी आरोप लगाया था. दोनों एक दूसरे का साथ संबंध विच्छेद करना चाहते हैं. मामला फिलहाल कोर्ट में है. आयोग ने न्यायालय में लंबित मामले के मद्देनजर पीड़िता के आवेदन पर बाद में सुनवाई की बात कही. पीड़ित महिला को आश्वासन दिया गया कि वह न्यायालय का फैसला आने तक इंतजार करे.

Next Article

Exit mobile version