इटकी क्षेत्र में सपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया
फोटो :- समर्थकों के साथ प्रत्याशी सुखमणि तिग्गाइटकी. मांडर विधानसभा क्षे़त्र के समाजवादी पार्टी की घोषित उम्मीदवार सुखमणि तिग्गा ने गुरुवार को कुंदी से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस क्रम में श्रीमती तिग्गा ने अपने समर्थकों के साथ गांव का भ्रमण किया व क्षेत्र के विकास के नाम पर समर्थन मांगा. श्रीमती तिग्गा […]
फोटो :- समर्थकों के साथ प्रत्याशी सुखमणि तिग्गाइटकी. मांडर विधानसभा क्षे़त्र के समाजवादी पार्टी की घोषित उम्मीदवार सुखमणि तिग्गा ने गुरुवार को कुंदी से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस क्रम में श्रीमती तिग्गा ने अपने समर्थकों के साथ गांव का भ्रमण किया व क्षेत्र के विकास के नाम पर समर्थन मांगा. श्रीमती तिग्गा के साथ सज्जाद अंसारी, महेंद्र सिंह, रसीद, अमिन, हसीबुल, सबिला, मनोज, आलम, कलाम, इमरान, नेजाम व रविला खातून सहित अन्य शामिल थे.