गैर जमानतीय धारा के सभी अभियुक्त जेल भेजे गये.
फोटो 7 जानकारी देते एसडीपीओ दीपक शर्मा.छह नवंबर से शुरू हुआ था गिरफ्तारी अभियानखूंटी . खूंटी पुलिस विभिन्न कांडों के सभी गैरजमानतीय धारा के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वारंट व कुर्की के अब कोई मामले पुलिस के पास नहीं है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि 23 अभियुक्तों को अबतक जेल […]
फोटो 7 जानकारी देते एसडीपीओ दीपक शर्मा.छह नवंबर से शुरू हुआ था गिरफ्तारी अभियानखूंटी . खूंटी पुलिस विभिन्न कांडों के सभी गैरजमानतीय धारा के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वारंट व कुर्की के अब कोई मामले पुलिस के पास नहीं है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि 23 अभियुक्तों को अबतक जेल भेजा जा चुका है. 27 कुर्की हो चुकी है. पुलिस का यह विशेष अभियान खूंटी में छह नवंबर से 13 नवंबर तक चला. जेल भेजे गये कुछ आरोपी जमानत पर रिहा हुए हैं. जिन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, उनमें सोमा मुंडा, पंडा मुंडा एवं महादेव मुंडा, जलेश्वर महतो, शंकर महतो, फागु महतो, पुसा महतो, रंथू महतो एवं भगतू महतो, फागु महतो, सुखराम सिंह, दसाय मुंडा एवं मुंडा मुंडा, महादेव पाहन, कांडे मुंडा, बुधू लोहरा, गोपाल मुंडा, गुमन मुंडा, शनिका मुंडा, प्रभु सहाय तिड़ू, सरवर अंसारी, रजनी कुसुम, गुलशन मुंडू शामिल हैं.