सपा का सिकिदिरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान
सपा ने चलाया जनसम्पर्क अभियानसिकिदिरी. सपा द्वारा खिजरी विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी जीतनाथ बेदिया ने गुरुवार को ओवर, नवागढ़ व हुंडरू गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ने लोगों से समर्थन देने की मांग की. मौके पर सुंदर बेदिया, कमलेश पाहन, शनिचरवा व अशोक गंझू सहित अन्य शामिल थे. भाजपा के पक्ष […]
सपा ने चलाया जनसम्पर्क अभियानसिकिदिरी. सपा द्वारा खिजरी विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी जीतनाथ बेदिया ने गुरुवार को ओवर, नवागढ़ व हुंडरू गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ने लोगों से समर्थन देने की मांग की. मौके पर सुंदर बेदिया, कमलेश पाहन, शनिचरवा व अशोक गंझू सहित अन्य शामिल थे. भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क चलायासिकिदिरी. रांची जिला ग्रामीण भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो खालिक खान ने खिजरी विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों अल्पसंख्यक गांवों का दौरा किया. इस क्रम में खिजरी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार पाहन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.