गंगोत्री कुजूर ने पदयात्रा की
फोटोमांडर 1 पदयात्रा करतीं भाजपा प्रत्याशी व अन्यमांडऱ मांडर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने गुरुवार को नामांकन के बाद मुड़मा में शक्तिस्थल जतरा खूंटा की पूजा अर्चना की और ब्रांबे, मुड़मा, कंदरी, मांडर, मिशन, सोसई बीजूपाड़ा, चान्हो, गणेशपुर व जयपुर में पदयात्रा की. इस दौरान उन्हांेने लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर […]
फोटोमांडर 1 पदयात्रा करतीं भाजपा प्रत्याशी व अन्यमांडऱ मांडर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने गुरुवार को नामांकन के बाद मुड़मा में शक्तिस्थल जतरा खूंटा की पूजा अर्चना की और ब्रांबे, मुड़मा, कंदरी, मांडर, मिशन, सोसई बीजूपाड़ा, चान्हो, गणेशपुर व जयपुर में पदयात्रा की. इस दौरान उन्हांेने लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर रामबालक ठाकुर, विनोद उरांव, शिवा गोप, विष्णुनंद तिवारी, कृष्ण मोहन कुमार, राहुल रंजन, सुरेंद्र उरांव, अमरनाथ कुमार, गंगा सागर महतो, वीरेंद्र उरांव, शिवपूजन भगत, जितवाहन उरांव, बहरात उरांव, सतनंद सिंह, जगन्नाथ भगत, विजय कुमार, कुंवारी देवी व प्रभाकर महतो सहित अन्य मौजूद थे़