समरसेबल पंप मरम्मत की मांग, पत्र सौंपा
खलारी. उडि़याधौड़ा व चदराधौड़ा के ग्रामीणों ने डकरा परियोजना पदाधिकारी को पत्र सौंपा है. इसमें पेयजल समस्या के समाधान के लिए खराब पड़े समरसेबल पंप की मरम्मत कराने की मांग की है. पत्र में ग्रामीणों ने लिखा कि उडि़याधौड़ा व चदराधौड़ा में पेयजल व दैनिक कार्यों के लिए एक समरसेबल पंप लगाया गया था, जो […]
खलारी. उडि़याधौड़ा व चदराधौड़ा के ग्रामीणों ने डकरा परियोजना पदाधिकारी को पत्र सौंपा है. इसमें पेयजल समस्या के समाधान के लिए खराब पड़े समरसेबल पंप की मरम्मत कराने की मांग की है. पत्र में ग्रामीणों ने लिखा कि उडि़याधौड़ा व चदराधौड़ा में पेयजल व दैनिक कार्यों के लिए एक समरसेबल पंप लगाया गया था, जो कई दिनों से खराब पड़ा है. दोनों बस्ती में उक्त समरसेबल पंप के अलावा पानी की कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में इसकी मरम्मत जरूरी है. पत्र देनेवालों में ललित प्रसाद साहू, रिंकु करमाली, बेंजामिन खलखो, दीपक नोनिया, विकास कुमार, रामू उरांव, महेंद्र पटेल, प्रकाश बेहरा, रंजीत कुमार व रघुवीर कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.