टीएमसी प्रत्याशी का खलारी क्षेत्र दौरा
खलारी. कांके विधानसभा सीट से टीएमसी के घोषित प्रत्याशी निरंजन कालिंदी ने गुरुवार को खलारी प्रखंड क्षेत्र में चुनावी दौरा किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. दौरे में निरंजन कालिंदी ने हुटाप, गुलजारबाग, महावीर नगर, भूतनगर, मानकी आदि क्षेत्रों में घूम कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा. इसी क्रम में […]
खलारी. कांके विधानसभा सीट से टीएमसी के घोषित प्रत्याशी निरंजन कालिंदी ने गुरुवार को खलारी प्रखंड क्षेत्र में चुनावी दौरा किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. दौरे में निरंजन कालिंदी ने हुटाप, गुलजारबाग, महावीर नगर, भूतनगर, मानकी आदि क्षेत्रों में घूम कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा. इसी क्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश दिया. मौके पर रंथु उरांव, मजीद अंसारी, पारसनाथ उरांव, अशोक राम, किशुन मुंडा, कमल कुजूर, सीतमोहन मुंडा, महंगु लोहरा, पंकज मुंडा, नरेश राम, जुगेशर राम, विनोद भुईयां, सीमा कच्छप, चमन तुरी, बंधु पाहन, जावेद अंसारी, सरोज गोप व लक्ष्मी देवी सहित अन्य उपस्थित थे.