ओके- महिला मंडल मंच के अभियान से हड़कंप
महुआडांड़. महुआडांड़ महिला मंडल मंच ने गत रविवार से ग्रामीण क्षेत्रों में नशा उन्मूलन अभियान चला कर शराब बनाने, पीने व अभियान में शामिल नहीं होने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगा कर उन पर शिंकजा कसने का काम कर रहा है. यह जानकारी देते हुए महिला मंच के सुषमा तिर्की कुरूंद ने बताया कि […]
महुआडांड़. महुआडांड़ महिला मंडल मंच ने गत रविवार से ग्रामीण क्षेत्रों में नशा उन्मूलन अभियान चला कर शराब बनाने, पीने व अभियान में शामिल नहीं होने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगा कर उन पर शिंकजा कसने का काम कर रहा है. यह जानकारी देते हुए महिला मंच के सुषमा तिर्की कुरूंद ने बताया कि नशा उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम कुरूंद सिदरा गणसा कुड़ो, विश्रामपुर आदि गांवों में अभियान चला कर शराब बनाने वालों पर 1051 रुपये पीने वालों पर 551 रुपया तथा अभियान में शामिल नहीं होने महिलाओं पर 551 रुपये से जुर्माना लिया जा रहा है. महिला मंडल मंच के अभियान से शराब बनाने वालों व पीने वालों पर दहशत व्याप्त हो गया है. अभियान चलाने वालों में सुषमा तिर्की, अलमा कुजूर, अजीर कुजूर, सुशीला एक्का, जयवंती बड़ा, पंखरोसिया तिर्की समेत दर्जनों महिलाएं शामिल थी.