वाहनों की एडवांस बुकिंग
इटखोरी. विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन के लिए गाडि़यों की एडवांस बुकिंग की जा रही है. 19 नवंबर को सिमरिया व बरही क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इटखोरी स्टैंड की सभी गाडि़यां रिजर्व करा ली गयी है. 19 नवंबर को इटखोरी में शायद ही वाहन मिल सकेगा.चार अभियुक्त को जेल भेजाइटखोरी. पुलिस ने […]
इटखोरी. विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन के लिए गाडि़यों की एडवांस बुकिंग की जा रही है. 19 नवंबर को सिमरिया व बरही क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इटखोरी स्टैंड की सभी गाडि़यां रिजर्व करा ली गयी है. 19 नवंबर को इटखोरी में शायद ही वाहन मिल सकेगा.चार अभियुक्त को जेल भेजाइटखोरी. पुलिस ने अलग-अलग मामलों के चार अभियुक्त को जेल भेजा है. इनमें शंभु पांडेय, राजदीप पांडेय, मनोज पांडेय तथा राम भरोस पांडेय ग्राम कंटाहिचक निवासी हैं. 18 महिलाओं का बंध्याकरणइटखोरी. सीएचसी में बुधवार को 18 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. इस मौके पर सीएचसी में काफी भीड़ रही.