विद्यार्थियों में कलम कॉपी वितरित की गयी
रांची. गुरुवार को जन संपर्क कार्यालय के सदस्य तुषार विजयवर्गीय के नेतृत्व में राजकीय मध्य विद्यालय कोकर बाजार में बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरित की गयी. संपर्क कार्यालय के सदस्य कन्हैया झा, मानिक चंद्र ठाकुर ने 250 बच्चों के बीच कॉपी और कलम वितरित की. मौके पर जय प्रकाश भल्ला, देवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, […]
रांची. गुरुवार को जन संपर्क कार्यालय के सदस्य तुषार विजयवर्गीय के नेतृत्व में राजकीय मध्य विद्यालय कोकर बाजार में बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरित की गयी. संपर्क कार्यालय के सदस्य कन्हैया झा, मानिक चंद्र ठाकुर ने 250 बच्चों के बीच कॉपी और कलम वितरित की. मौके पर जय प्रकाश भल्ला, देवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, रमेश पांडेय, सोन मित्र, अरुण गुप्ता, कृष्णा मुंडा, जीत कुमार, विक्की सेठ,वीरेंद्र शर्मा, रेणुका महतो, रितु देवी, कुंवर, अनुज, प्रताप सिंह, बसंत पांडेय, सुनील मालाकार, रंजीत कुमार यादव, गंगा सागर यादव, अरुण कुमार, कुंदर पासवान, संदीप शर्मा, अजय पाठक सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे.