घट सकती है मनरेगा की राशि

79 फीसदी राशि खर्च, घट जायेगा पैसा758 करोड़ रुपये का है बजट, 600 करोड़ खर्चअभी साढ़े चार माह तक कराना है काम पिछले साल हुआ था 1100 करोड़ खर्चरांची. मनरेगा का करीब 79 फीसदी पैसा खर्च हो गया है. 758 करोड़ रुपये के बजट के विरुद्ध करीब 600 करोड़ रुपये खर्च हो गये हैं. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:02 PM

79 फीसदी राशि खर्च, घट जायेगा पैसा758 करोड़ रुपये का है बजट, 600 करोड़ खर्चअभी साढ़े चार माह तक कराना है काम पिछले साल हुआ था 1100 करोड़ खर्चरांची. मनरेगा का करीब 79 फीसदी पैसा खर्च हो गया है. 758 करोड़ रुपये के बजट के विरुद्ध करीब 600 करोड़ रुपये खर्च हो गये हैं. अब विभाग के पास मात्र 158 करोड़ रुपये ही बचे हैं. अभी मनरेगा से साढ़े चार माह तक काम कराना है. मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही साथ योजनाओं पर भी काम कराना है. ऐसे में राशि घट सकती है. जिससे रोजगार उपलब्ध कराने में संकट आयेगा. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि गत वर्षों में हुए खर्च की स्थिति देखने से स्पष्ट होता है कि इतनी राशि काफी कम है. पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 1100 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे, वहीं उसके पहले करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. इस बार केंद्र सरकार ने अचानक बजट कम कर दिया है, जिससे परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version