सचिवालय में हो रहा है केवल रूटीन काम
आचार संहिता का असर-योजनाओं की स्वीकृति व नीति संबंधी कोई भी काम नहीं हो रहे -निबटाते थे 25 से 30 फाइल, अब दो-तीन फाइल मंे ही हो रहा है काम खत्मरांची. आचार संहिता का असर झारखंड सचिवालय में दिख रहा है. सचिवालय में सन्नाटा छाया हुआ है. केवल रूटीन काम ही हो रहे हैं. योजनाओं […]
आचार संहिता का असर-योजनाओं की स्वीकृति व नीति संबंधी कोई भी काम नहीं हो रहे -निबटाते थे 25 से 30 फाइल, अब दो-तीन फाइल मंे ही हो रहा है काम खत्मरांची. आचार संहिता का असर झारखंड सचिवालय में दिख रहा है. सचिवालय में सन्नाटा छाया हुआ है. केवल रूटीन काम ही हो रहे हैं. योजनाओं की स्वीकृति व नीति संबंधी कोई भी काम नहीं हो रहे हैं, जिससे कर्मियों के पास काम भी कम हैं. कई विभागों में कर्मी सुबह 10.30 बजे से लगभग सात बजे तक व्यस्त रहते थे. अब वे छह बजे घर लौट जा रहे हैं. कार्मिक, पथ निर्माण, गृह आदि विभाग के कुछ कर्मी तो आठ बजे तक घर लौटते थे, लेकिन अब वे भी समय से लौट रहे हैं. लोक निर्माण विभाग के एक अफसर के मुताबिक पहले 25 से 30 फाइल देखते थे. इन फाइलों का निष्पादन करना पड़ता था. लंच का भी समय नहीं रहता था. पांच मिनट भी निश्चिंत से ऑफिस में नहीं बैठ पाते थे, लेकिन अब तो समय ही समय है. फिलहाल कोर्ट केस सहित अन्य मामलों पर काम हो रहा है. पहले योजनाओं में ही खोये रहते थे.