सामान्य अध्ययन व सी सैट की कक्षा शुरू

रांची. अगस्त 2015 में संघ लोक सेवा आयोग व झारखंड-बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए सृजन सिविल सर्विस सेंटर ने सामान्य अध्ययन व सी-सैट 2 की कक्षा शुरू की है. सी सैट के तहत सामान्य अध्ययन की कक्षा पर बल दिया जा रहा है.. वहीं सी सैट 2 के लिए गणित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:02 PM

रांची. अगस्त 2015 में संघ लोक सेवा आयोग व झारखंड-बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए सृजन सिविल सर्विस सेंटर ने सामान्य अध्ययन व सी-सैट 2 की कक्षा शुरू की है. सी सैट के तहत सामान्य अध्ययन की कक्षा पर बल दिया जा रहा है.. वहीं सी सैट 2 के लिए गणित (10वीं कक्षा), तर्कशक्ति (कम्यूनिकेशन स्किल, निर्णयन, विश्लेषणात्मक अभियोग्यता) पर बल दिया जायेगा. यूपीएससी की परीक्षा के पैटर्न के अनुसार बेहतर एप्रोच, बौद्धिक क्षमता का विकास, स्पष्ट अवधारणा पर बल देते हुए मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. यूपीएससी, जेपीएससी, बीपीएससी के लिए नया बैच 17 नवंबर से शुरू होगा. संस्थान के निदेशक राजीव भारती सिंह के अनुसार जो छात्र इन प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर अवसर पर है. ज्यादा जानकारी सरकुलर रोड के जगन्नाथ कंप्लेक्स के चौथे तल्ले पर स्थित संस्थान से प्राप्त की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version