सीवी रमन इंजीनियरिंग कालेज में कैंपस इंटरव्यू

विज्ञापन से संबंधितरांची. सीवी रमन इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर में कैंपस रिक्रुटमेंट ड्राइव के तहत देश की प्रतिष्ठित आइटी कंपनियां कोग्निजेंट, विप्रो, इंफोसिस, जाइकस और टेक महिंद्रा ने 529 छात्र-छात्राओं का चयन किया. इसमें 629 छात्रों ने हिस्सा लिया. कोग्निजेंट की ओर से दो सौ, विप्रो की ओर से 151, इंफोसिस की ओर से 149 और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

विज्ञापन से संबंधितरांची. सीवी रमन इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर में कैंपस रिक्रुटमेंट ड्राइव के तहत देश की प्रतिष्ठित आइटी कंपनियां कोग्निजेंट, विप्रो, इंफोसिस, जाइकस और टेक महिंद्रा ने 529 छात्र-छात्राओं का चयन किया. इसमें 629 छात्रों ने हिस्सा लिया. कोग्निजेंट की ओर से दो सौ, विप्रो की ओर से 151, इंफोसिस की ओर से 149 और टेक महिंद्रा की ओर से 17 छात्रों का चयन किया गया. कॉलेज के अध्यक्ष संजीव कुमार राउत ने सफल छात्रों को बधाई दी है. प्राचार्य रवींद्र कुमार दास, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी असित कुमार राउत और देवेश दत्ता ने कैंपस में चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी.

Next Article

Exit mobile version