एक माह में लापता बच्चों को खोजें
बिहार और छत्तीसगढ़ सरकार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देशनयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और छत्तीसगढ़ सरकारों को गुरुवार को निर्देश दिया कि राज्य से लापता हुए बच्चों का एक महीने के भीतर पता लगाया जाये. कोर्ट ने ऐसे बच्चों का पता लगाने में विफल रहने के कारण मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को भी तलब […]
बिहार और छत्तीसगढ़ सरकार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देशनयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और छत्तीसगढ़ सरकारों को गुरुवार को निर्देश दिया कि राज्य से लापता हुए बच्चों का एक महीने के भीतर पता लगाया जाये. कोर्ट ने ऐसे बच्चों का पता लगाने में विफल रहने के कारण मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को भी तलब किया है. चीफ जस्टिस एचएल दत्तू की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने एक सप्ताह के भीतर 169 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ़ निकालने के लिए बिहार सरकार की प्रशंसा की. साथ ही निर्देश दिया कि शेष लापता 464 बच्चों को अगले तीन सप्ताह के भीतर खोजा जाये. कोर्ट ने लापता बच्चों के मामले में सभी राज्यों द्वारा समान रूप से पालन किये जानेवाली प्रक्रिया पर अमल के बारे में केंद्र से जवाब मांगा है.