वरिष्ठ खेल पत्रकार संत का निधन
मुंबई. वरिष्ठ खेल पत्रकार और मुंबई खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पी संत का गुरुवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. उनकी बहन के अनुसार संत ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद […]
मुंबई. वरिष्ठ खेल पत्रकार और मुंबई खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पी संत का गुरुवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. उनकी बहन के अनुसार संत ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वह घर लौटे और दवाई भी ली, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनका निधन हो गया. महाराष्ट्र टाइम्स के पूर्व खेल संपादक संत भारतीय खेल पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष भी रहे. वह मराठी के मशहूर कमेंटेटर भी थे और ऑल इंडिया रेडियो तथा दूरदर्शन में दशकों तक काम किया.