profilePicture

कोरोला का संदिग्ध मरीज मिला!

रिम्स के आइसोलेशन वार्डमें चल रहा है इलाज- इबोला की जांच के लिए भी लिया गया ब्लड सैंपल – हाजी है संदिग्ध मरीज, हज के दौरान हुआ था बुखार- एक्सपर्ट टीम ने कहा मरीज को एमइआरएस कोरोना की संभावना संवाददाता, रांचीरिम्स में एमइआरएस कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है. उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

रिम्स के आइसोलेशन वार्डमें चल रहा है इलाज- इबोला की जांच के लिए भी लिया गया ब्लड सैंपल – हाजी है संदिग्ध मरीज, हज के दौरान हुआ था बुखार- एक्सपर्ट टीम ने कहा मरीज को एमइआरएस कोरोना की संभावना संवाददाता, रांचीरिम्स में एमइआरएस कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है. उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती किया गया है. मरीज को फिजिशियन डॉ जेके मित्रा की यूनिट में रखा गया है, लेकिन उनका इलाज डॉ ए पाल कर रहे है. कोडरमा निवासी मरीज हज पर गये थे. वहां उनको बुखार हुआ था. हज से लौटने के बाद भी उनका बुखार ठीक नहीं हुआ है. राज्य सर्विलेंस पदाधिकारी एवं एक्सपर्ट टीम का कहना है कि संदेह के आधार पर उनकी जांच की जा रही है. रिम्स के माइक्रोबॉलोजी विभाग के अधिकारी भी उस पर नजर रखे हुए हैं. उसमें इबोला है या नहीं इस पर भी नजर रखी जा रही है. जांच के लिए लिया गया सैंपलरिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की टीम गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड गयी एवं उक्त एमइआरएस कोरोना के संदिग्ध मरीज का ब्लड सैंपल लिया. टीम में डॉ असरफ, डॉ कर्ण एवं अंजलि सिंह शामिल थीं. डॉ जेके मित्रा ने बताया कि उसे संदिग्ध मरीज माना जा रहा है. वह मरीज मेरे यूनिट में भरती तो है, लेकिन अभी उसका इलाज दूसरे चिकित्सक कर रहे है. जांच में पुष्टि होने के बाद पूरी टीम इलाज करेगी.क्या है इबोलायह वायरल डिजीज है. यह बीमारी मुख्यत: अफ्रीका के देशों में पायी गयी है. यह संपर्क से होने वाली बीमारी है. इस बीमारी से बचने के लिए मरीज से उचित दूरी बना कर रहना चाहिए. इस बीमारी में सामान्य लक्षण ही पाया जाते हैं. मरीज को बुखार, सर्दी व खांसी होती है. क्या है एमइआरएस कोरोनायह बीमारी भी वायरस से होती है. इसमें भी मरीज को बुखार, सर्दी-खांसी, निमोनिया होता है. यह बीमारी मरीज के संपर्क में आने से होती है. छींकने एवं खांसने से यह बीमारी एक से दूसरे में फैलती है. मरीज में क्या है लक्षण बुखार हो रहा है.शरीर का वजन कम हुआ है.फेफड़ा में संक्रमण हो गया है.इबलो की नहीं है संभावना: डॉ रमेश प्रसादमरीज में इबोला होने की संभावना नहीं है. उसमें एमइआरएस कोरोना की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि जांच के लिए उसका ब्लड सैंपल लिया गया है. अभी तक भारत में इबोला का मरीज नहीं मिल रहा है. हज यात्री होने के कारण उसका जांच कराया जा रहा है. हज वाले देश के पड़ोसी देशों में एमइआरएस कोरोना हो रहा है, इसलिए संभावना व्यक्त की गयी है. डॉ रमेश प्रसाद, राज्य सर्विलेंस पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version