सेल में गुणवत्ता दिवस मना
फोटो : ट्रैक पर है रांची. आरडीसीआइएस में गुरुवार को गुणवत्ता दिवस मनाया गया. कार्यपालक निदेशक डॉ बीके झा ने सेल प्रांगण में सभी कर्मचारियों को गुणवत्ता संदेश दिया एवं शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि बाजार में प्रतिस्पर्द्धा काफी है. इसलिए गुणवत्ता ही निर्णायक है. अंग्रेजी में महाप्रबंधक कार्मिक एमके बर्मन ने गुणवत्ता की शपथ […]
फोटो : ट्रैक पर है रांची. आरडीसीआइएस में गुरुवार को गुणवत्ता दिवस मनाया गया. कार्यपालक निदेशक डॉ बीके झा ने सेल प्रांगण में सभी कर्मचारियों को गुणवत्ता संदेश दिया एवं शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि बाजार में प्रतिस्पर्द्धा काफी है. इसलिए गुणवत्ता ही निर्णायक है. अंग्रेजी में महाप्रबंधक कार्मिक एमके बर्मन ने गुणवत्ता की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में गुणवत्ता क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर एस श्रीकांत, ए चटर्जी, एवीके पोद्दार, शुभ्रधरा, रियाजुल हक, सचिन कुमार, टीके दत्ता, एमके सिंह व बी चक्रवर्ती उपस्थित थे.