दिल्ली विधानसभा चुनाव

‘आप’ की पहली लिस्ट में नहीं हैं केजरीवाल और सिसोदिया के नामनयी दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी. इसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम नहीं हैं. सूची जारी करते हुए ‘आप’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

‘आप’ की पहली लिस्ट में नहीं हैं केजरीवाल और सिसोदिया के नामनयी दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी. इसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम नहीं हैं. सूची जारी करते हुए ‘आप’ के नेता आशुतोष ने कहा कि पार्टी उन विधायकों को दोबारा मौका दे रही है, जिनके बारे में उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता ने सकारात्मक प्रतिक्रि या दी है. वहीं, संजय सिंह ने कहा कि पूरी तरह जांच के बाद उम्मीदवारों का चयन किया है. इसमें कोई भी उम्मीदवार दागी नहीं है. फिर भी यदि किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई शिकायत और उसके साक्ष्य मिले, तो अंतिम समय में भी उसका टिकट काट दिया जायेगा. पार्टी ने सोमनाथ भारती (मालवीय नगर), जरनैल सिंह (तिलक नगर), सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश) पर फिर से भरोसा जताया है.

Next Article

Exit mobile version