अफगानिस्तान के राष्ट्रपति आज से पाकिस्तान यात्रा पर

इसलामाबाद. अफगानिस्तान के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति अशरफ गनी द्विपक्षीय संबंध एवं सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार से पाकिस्तान की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर होंगे. इसे तालिबान से शांति वार्ता बहाल करने के लिए अहम समझा जा रहा है. गनी सीमापार उल्लंघनों के आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच हाल के तनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

इसलामाबाद. अफगानिस्तान के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति अशरफ गनी द्विपक्षीय संबंध एवं सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार से पाकिस्तान की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर होंगे. इसे तालिबान से शांति वार्ता बहाल करने के लिए अहम समझा जा रहा है. गनी सीमापार उल्लंघनों के आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच हाल के तनाव के बीच पाकिस्तान जा रहे हैं. उनके पूर्ववर्ती ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया था. गनी की यात्रा पाकिस्तानी अधिकारियों की उच्चस्तरीय काबुल यात्रा के बाद हो रही है. हाल ही में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ और आइएसआइ के नये प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने अफगानिस्तान की यात्रा की थी.

Next Article

Exit mobile version