शिविर लगा कर खाता खोलें

फोटो 13 एस आई एम बानो 2, बानो(सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में बैंक पदाधिकारी व प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक प्रमुख जॉर्ज महतो की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर आरबीआइ के एजीएमआर के भोय व एलडीएम वीरसेन बोपोय उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना में खुले खाता का समीक्षा किया गया. प्रज्ञा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

फोटो 13 एस आई एम बानो 2, बानो(सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में बैंक पदाधिकारी व प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक प्रमुख जॉर्ज महतो की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर आरबीआइ के एजीएमआर के भोय व एलडीएम वीरसेन बोपोय उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना में खुले खाता का समीक्षा किया गया. प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पंचायतों में शिविर लगा कर अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत कूप निर्माण करा रहे मजदूरों का खाता, केसीसी के बारे लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में हैंडपंप सब्सिडी में देने के बारे जानकारी दी गयी. मनरेगा मजदूरों को खाता खोलने के लिए विशेष रुप से जोर दिया गया. इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक लेवनार्ड टोप्पो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, बीपीओ मंजुर रहमान, ज्योति सोरेंग, भुपेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, हेंमत कुमार सिंह, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे.बैठक 16 कोबानो (सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में 16 नवंबर को बीएलओ की बैठक रखी गयी है. बैठक में सभी बीएलओ को आवश्यक प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने दी.बूथ का निरीक्षण कियाबानो(सिमडेगा). बानो बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने प्रखंड के रायकेरा, जमतई व गेनमेर पंचायत के विभिन्न कलस्टर व बूथ का निरीक्षण किया. इस क्रम में बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर पंचायत सचिव व जमतई, रायकेरा व गेनंमेर पंचायत के मुखिया उपस्थित थे.बैठक 15 कोबानो(सिमडेगा). अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रदेश समिति की बैठक रंाची स्थित धुर्वा सेक्टर तीन में 15 नवंबर को रखी गयी है. बैठक में प्रदेश समिति, जिला समिति व प्रखंड समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष लालदेव सिंह व सचिव कुलदीप सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version