इ-कॉमर्स में कनेक्टिविटी की समस्या को दूर कर सकती है 4जी सेवा : प्रसाद
एजेंसियां, नयी दिल्लीसंचार एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि देश में इ-कॉमर्स को प्रभावित कर रहे लॉजिस्टिक व कनेक्टिविटी के मुद्दे द्रुत गति की 4जी मोबाइल सेवाओं की शुरआत से सुलझ सकते हैं. प्रसाद ने यहां ऑनलाइन खुदरा कारोबार करनेवाली फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक व सीइओ सचिन बंसल से मुलाकात की. […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीसंचार एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि देश में इ-कॉमर्स को प्रभावित कर रहे लॉजिस्टिक व कनेक्टिविटी के मुद्दे द्रुत गति की 4जी मोबाइल सेवाओं की शुरआत से सुलझ सकते हैं. प्रसाद ने यहां ऑनलाइन खुदरा कारोबार करनेवाली फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक व सीइओ सचिन बंसल से मुलाकात की. उन्हें आश्वस्त किया कि लॉजिस्टिक व कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्या को सुलझाने में सरकार पूरा सहयोग करेगी.प्रसाद ने कहा कि इ-कॉमर्स के क्षेत्र में सचिन बंसल बडी सफलता का एक उदाहरण हैं. उन्होंने कुछ बाधाओं की बात की है. इसमें कनेक्टिविटी व लॉजिस्टिक मुद्दे शामिल हैं. ये मुद्दे 4जी की शुरुआत से सुलझ सकते हैं, जब कनेक्टिविटी सुधरेगी. भारती एयरटेल व एयरसेल चुनिंदा सर्किलों में 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही हंै. रिलायंस जियो के पास देश भर में 4जी सेवाएं शुरू करने का लाइसेंस है. वह अगले साल सेवाओं की पेशकश कर सकती है. मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गर्व करने लायक है कि आइआइटी में पढ़े सचिन जैसे युवा ने नवोन्मेष की राह अपनायी और बहुत ही सफल कंपनी फ्लिपकार्ट की स्थापना की. प्रसाद ने कहा कि कंपनी के लगभग दो करोड़ ग्राहक हैं. फ्लिपकार्ट में कर्मचारियों की संख्या 15,000 है. यह नये भारत का बहुत ही उत्साहित करनेवाला ताजा उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नये भारत को बडे पैमाने पर प्रोत्साहित करना चाहते हैं.