एनएसइएल में विलय के सरकारी आदेश को चुनौती
मुंबई. फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया (एफटीआइएल) ने अपने संकटग्रस्त एक्सचेंज नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसइएल) का स्वयं में विलय करने के सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए बंबई हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है. एफटीआइएल ने अब बंद हो चुके नेशनल स्पॉट एक्सचेंज का उसमें प्रस्तावित जबरन विलय के लिए 21 अक्तूबर को कंपनी मामलों […]
मुंबई. फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया (एफटीआइएल) ने अपने संकटग्रस्त एक्सचेंज नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसइएल) का स्वयं में विलय करने के सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए बंबई हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है. एफटीआइएल ने अब बंद हो चुके नेशनल स्पॉट एक्सचेंज का उसमें प्रस्तावित जबरन विलय के लिए 21 अक्तूबर को कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश पर सवाल खड़ा किया है. एफटीआइएल ने बंबई शेयर बाजार को गुरुवार को दी सूचना में कहा कि वह वकीलों की सलाह के मुताबिक आगे कदम उठायेगी.