उच्च शिक्षा संचालन से जुड़ी नियामक इकाइयों में होगी सुधार : ईरानी

एजेंसियां, नयी दिल्लीराजग सरकार ने आगामी चुनौतियों के मद्देनजर और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च शिक्षा संचालन से जुड़ी नियामक इकाइयों में सुधार करना शुरू किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा, ‘यूजीसी, एआइसीटीइ हो या फिर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, आप सभी के साथ विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीराजग सरकार ने आगामी चुनौतियों के मद्देनजर और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च शिक्षा संचालन से जुड़ी नियामक इकाइयों में सुधार करना शुरू किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा, ‘यूजीसी, एआइसीटीइ हो या फिर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, आप सभी के साथ विचार साझा करने में मुझे प्रसन्नता हो रही है कि भारत के भविष्य को संवारने के लिए हमें शिक्षा को फिर से परिभाषित करने की आवश्यकता है.’ कहा कि हमने अपनी नियामक इकाइयों की समीक्षा की है, ताकि हम भविष्य की रूपरेखा तैयार कर सकें, जो न सिर्फ अपने आप में परिपूर्ण हो, बल्कि भविष्य की जरूरतों को भी पूरा करती हो. ईरानी ने यहां फिक्की उच्च शिक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में शिक्षा क्षेत्र में सुधार की पहल के जरिये ‘भारत के भाग्य को फिर से संवारना चाहती हैं.’ उनकी टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब उनका मंत्रालय यूजीसी, एआइसीटीइ और एनसीटीइ के कामकाज की समीक्षा के लिए अलग से समितियां बना रहा है. ईरानी ने कहा, ‘बहुत से लोग हैं, जो भारत में शिक्षा को एक चुनौती के रूप में देखते हैं. मैं इस अवसर का इस्तेमाल भारत के भाग्य को फिर से संवारने के लिए करना चाहती हूं. बहुत सी टिप्पणियां हैं. बहुत से लोग सुधार की आवश्यकता को लेकर अपनी व्यथा व्यक्त कर रहे हैं.’ ईरानी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश में उच्च शिक्षा को संचालित करने वाली यूजीसी के पुनर्निर्माण के लिए पहले ही एक समिति स्थापित कर चुका है. एआइसीटीइ पुनर्निर्माण समिति, एआइसीटीइ के अनुदान वितरण कार्य को दुरुस्त करने की प्रक्रिया को देखेगी, ताकि तकनीकी शिक्षा में अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कोष का समय पर इस्तेमाल हो सके और समय पर कदम उठाये जा सकें. कैप्सन :-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की रंधावा हेली और ब्रिटेन के विश्वविद्यालय मामलों के राज्यमंत्री ग्रेक क्लार्क सहित विभिन्न हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version