ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़ी गयीं ममता कुलकर्णी

एजेंसियां, नैरोबी90 के दशक की जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को ड्रग तस्करी के आरोप में केन्या में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. जबकि उनके पति विकी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. केन्या के मोम्बासा में दोनों से पोर्ट पुलिस स्टेशन में गहन पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

एजेंसियां, नैरोबी90 के दशक की जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को ड्रग तस्करी के आरोप में केन्या में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. जबकि उनके पति विकी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. केन्या के मोम्बासा में दोनों से पोर्ट पुलिस स्टेशन में गहन पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद पुलिस ने ममता के पति को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पिछले रविवार को हुई यह गिरफ्तारी यूनाइटेड स्टेट ड्रग इनफोर्समेंट एजेंसी (डीइए) और मोम्बासा पुलिस विभाग के ज्वाइंट ऑपरेशन का नतीजा है. इस अभियान से अब एफबीआइ भी जुड़ गयी है और यह अभियान तीन महाद्वीपों तक फैल चुका है. इस ऑपरेशन में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले में गिरफ्तार सबसे बड़ा नाम बकताश अकाशा का है, जो केन्या का सबसे बदनाम ड्रग माफिया है. इसके अलावा मारे जा चुके ड्रग तस्कर इब्राहिम अकाशा का बेटा भी गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने ममता कुलकर्णी के पति विकी को बकताश अकाशा का अहम सहयोगी करार दिया है. हालांकि अभी तक केन्या पुलिस और डीइए ने इस पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस के मामले में किसी तरह के आरोपों का खुलासा नहीं किया है.