बास्केट बॉल खेलने जापान जा रहा है निशांतडीपीएसनिशांत डीपीएस में 12वीं का छात्र है. वह बास्केट बॉल का बेहतरीन खिलाड़ी है. एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए निशांत दिसंबर में जापान जायेगा. पिता किसान हैं, जो नालंदा (बिहार) में खेती-बाड़ी करते हैं. वह रांची में लॉज में रह कर अपने पिता के सपने को साकार करने की कोशिश कर रहा है. निशांत हमेशा पढ़ाई में टॉप रहा है. लाइफ @ रांची से बातचीत में निशांत ने बताया : मैं नालंदा का रहनेवाला हूं. पिता जी किसान हैं. मैंने पांचवी क्लास से बॉस्केट बॉल खेलना शुरू किया. इंट्रेस्ट के तौर पर इसे सीखा, लेकिन धीरे- धीरे इसमें जमता गया. मैं यहां अकेले रह कर पढ़ाई करता हूं. यहां तक पहुंचने में मेरे माता-पिता आशीर्वाद के साथ स्कूल प्रबंधन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. मैं आइएएस बनना चाहता हूं. मैंने हमेशा आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत की है. अपने पिता जी के सपने को जरूर पूरा करूंगा. …………………….. जेवीएम श्यामलीराष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं निकिता और हरसानी जेवीएम श्यामली में 11 की पढ़ाई कर रही निकिता सिंह और वीआरएस जे हरसानी अपनी पहचान पढ़ाई के साथ खेल में भी बनाना चाहती हैं. दोनों नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं. इस्ट जोन की विजेता होने के बाद 23 नवंबर को दोनों राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रही हैं. यहां सभी जोन के विनर से सामना होगा. हरसानी के पिता मेकॉन में कार्यरत हैं, जबकि मां निर्मला कॉलेज में प्रोफेसर हैं. वहीं निकिता के पिताजी एजी ऑफिस में काम करते हैं और मां स्कूल की शिक्षिका है. हरसानी कहती है कि मैंने शौक से आठवीं के बाद बैडमिंटन खेलना शुरू किया. मैं डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं. दोनों पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हंै. दोनों खेल को आगे जारी रखना चाहती हंै. वह कहती हैं कि यहां तक पहुंचने में परिवार के साथ स्कूल प्रबंधन का भी पूरा सहयोग रहा है.
BREAKING NEWS
स्कूलों का नाम रोशन कर रहे है बच्चे
बास्केट बॉल खेलने जापान जा रहा है निशांतडीपीएसनिशांत डीपीएस में 12वीं का छात्र है. वह बास्केट बॉल का बेहतरीन खिलाड़ी है. एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए निशांत दिसंबर में जापान जायेगा. पिता किसान हैं, जो नालंदा (बिहार) में खेती-बाड़ी करते हैं. वह रांची में लॉज में रह कर अपने पिता के सपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement