रांची: ट्रैफिक विभाग की ओर से यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए शहर में जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. लेकिन दो दिनों में ही जागरूकता सप्ताह निष्क्रिय होती नजर आ रही है.
यहां न तो पुलिस जागरूक हैं और न ही जनता. आम लोग जुर्माना नहीं लगने का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ा रहे हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी दो दिनों से लापरवाह दिख रहे हैं. यहां तक की कानून के जानकार कई वकील साहब भी कानून तोड़ते देखे जा रहे हैं. दो दिनों से बगैर हेलमेट बाइक चलानेवालों की संख्या में वृद्धि हो गयी है. ट्रिपल राइड बाइक सवारों की संख्या भी बढ़ गयी है. इतना ही नहीं, युवतियां भी ट्रिपल राइड चल रही हैं. मोबाइल का इस्तेमाल और ओवरटेकिंग की तो पूछिये ही नहीं.
एसएसपी की घोषणा का उठा रहे हैं फायदा
यातायात पुलिस की ओर से 19-24 जून तक शहर में यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. एसएसपी ने घोषणा की थी कि जागरूकता सप्ताह के दौरान नियमों का उल्लंघन करनेवालों से जुर्माना नहीं वसूला जायेगा. लोग ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक तो नहीं हो रहे हैं, लेकिन एसएसपी की घोषणा का लाभ भरपूर उठा रहे हैं.