सुनील उरांव ने किया जनसंपर्क
इटकी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील उरांव ने शुक्रवार को प्रचार अभियान के तहत बारीडीह, मलार व बिधांनी गांव का दौरा किया. इस क्रम मंे समर्थकों के साथ बैठक की और अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता बतायी.भाजपा का कुरगी गांव में जनसंपर्क अभियानइटकी. मांडर विधानसभा क्षेत्र सेभाजपा की घोषित प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर […]
इटकी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील उरांव ने शुक्रवार को प्रचार अभियान के तहत बारीडीह, मलार व बिधांनी गांव का दौरा किया. इस क्रम मंे समर्थकों के साथ बैठक की और अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता बतायी.भाजपा का कुरगी गांव में जनसंपर्क अभियानइटकी. मांडर विधानसभा क्षेत्र सेभाजपा की घोषित प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने शुक्रवार को प्रखंड के कुर्गी गांव में पदयात्रा की. इस दौरान लोगों से मिलीं और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर पार्टी के इटकी मंडल अध्यक्ष राजेश्वर महतो सहित कार्यकर्ता उनके साथ थे.